खबर के अनुसार भूकंप, अगलगी, भगदड़ या दूसरे आपदा के हालत में रेलवे यात्रियों को यहां शिफ्ट करेगा। भारतीय रेलवे द्वारा ये पहला प्रयोग होगा। इससे पहले ये व्यवस्था सिर्फ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कार्पोरेट बिल्डिंग और कार्पोरेट हॉस्पिटल जैसी जगहों पर ही देखने को मिलता हैं।
बता दें की रेलवे पहली बार पटना जंक्शन पर ओपेन स्पेस के रूप में इसे विकसित करेगा। रेलवे महावीर मंदिर छोर में टिकट घर के पूर्वी हिस्से में एसेंबली एरिया बनाने के लिए चिन्हित किया हैं। जबकि करबिगहिया में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ही दो जगह एसेंबली एरिया बनाया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों एसेंबली एरिया में 500 से अधिक रेलवे यात्रियों को ठहराया जा सकेगा। पटना के स्टेशन निदेशक ने बताया कि दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार के निर्देश पर जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment