खबर के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट से सटे इलाकों में जमीन सबसे ज्यादा महंगी हो रही हैं। दरभंगा एयरपोर्ट के दो किलोमीटर के दायरे में पांच साल पहले 14-15 कट्टे वाली जमीन अब 40 से 50 लाख में बिक रही है। इसकी कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं।
बता दें की दरभंगा एयरपोर्ट के बाद दरभंगा में बनने वाले एम्स के आस-पास भी जमीन की रेट आसमान छूने लगी हैं। इन इलाकों में जमीन का बाजार मूल्य प्रति बीघा चार करोड़ पार कर गया है। लोग तेजी के साथ जमीन की खरीदारी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के अलीनगर, झरियाही, रानीपुर, विशनपुर, आलमगंज, मौलागंज, शिवधारा, मद्दी बाजार, चक जमाल, भरियाही आदि इलाकों में जमीन की कीमतों में जबरदस्त उछाल ले रही हैं। इन इलाकों में जमीन की खरीद बिक्री सबसे ज्यादा हो रही हैं।
0 comments:
Post a Comment