गुरुग्राम, फरीदाबाद में जमीन का पुराना रिकार्ड देखें सकेंगे ऑनलाइन

न्यूज डेस्क: गुरुग्राम, फरीदाबाद, सहित हरियाणा के सभी जिलों में रहने वाले लोग अब जमीन का 100 साल पुराना रिकॉड ऑनलाइन के द्वारा एक क्लिक पर देख सकते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से डिजिटल रिकार्ड रूम का शुभारंभ कर दिया हैं।

खबर के अनुसार जमीन या प्लाट का खसरा नंबर और गिरदावरी से संबंधित किसी भी प्रकार की भूमि के रिकार्ड के लिए अब तहसील व पटवारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप ऑनलाइन के द्वारा पांच मिनट के अंदर जमीन के रिकॉड को निकाल सकेंगे।

आपको बता दें की 22 जिलों में बने आधुनिक अभिलेख कक्ष (माडर्न रेवन्यू रिकार्ड रूम) में 18 करोड़ दस्तावेजों को वेबसाइट पोर्टल पर अपडेट किया गया हैं। लोग अब जमीन से संबंधित इन कागजातों को घर बैठे अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से निकाल सकते हैं। 

हरियाणा में जमीन से संबंधित काफी विवाद ऐसे हैं जिनके लिए लोगों को बार-बार भूमि के रिकार्ड की आवश्यकता पड़ती हैं। इतना ही नहीं लोगों को जमीन की खरीद बिक्री में भी इससे आसानी होगी और लोगों को फर्जीवाड़ा से भी मुक्ति मिल जाएगी।

0 comments:

Post a Comment