पटना में डेंगू हुआ बेकाबू, इन मोहल्लो में मिले 13 नए मरीज

न्यूज डेस्क: पटना में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में डेंगू बेकाबू होता जा रहा हैं पटना के अलग-अलग मोहल्लो से प्रतिदिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

खबर के अनुसार मंगलवार को पटना में डेंगू के 13 नए मामले सामने आये हैं। इससे पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 307 हो गई हैं। इसकी संख्या और भी ज्यादा हो सकती हैं। क्यों की पटना के कई अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना नहीं दे रहें हैं।

आपको बता दें की पीएमसीएच में दो, आरएमआरआइ में दो और पारस एचएमआरआइ में डेंगू के नौ मरीज भर्ती हुए हैं। पटना में पारस अस्पताल के अलावे कोई भी निजी अस्पताल डेंगू मरीजों की रिपोट स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रही हैं। हालांकि कई अस्पतालों में डेंगू का इलाज किया जा रहा हैं।

मंगलवार को पटना के कंकड़बाग, राजीव नगर, राजा बाजार, जलालपुर पटनासिटी, एनटीपीसी बाढ़, नाला रोड और न्यू यारपुर समेत कई इलाकों में रहने वाले लोगों की रिपोट डेंगू पॉजिटिव आई हैं। इसलिए लोगों को मच्छरों से सावधान रहनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment