पटना : बिहटा में बनेगा नया बस स्टैंड, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के बिहटा में नया बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर बिहार कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी हैं। इससे बिहटा में बस स्टैंड बनने का रास्ता साफ हो गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार कैबिनेट की बैठक में पटना में प्रस्तावित नए बस स्टैंड निर्माण के लिए बिहटा अंचल के कन्हौली में कुल 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की मंजूरी दी गई हैं। बहुत जल्द नगर विकास विभाग के द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा।

आपको बता दें की बिहार कैबिनेट ने जमीन के अधिग्रहण के लिए  217 करोड़ 46 लाख 40 हजार की स्वीकृति दी है।। इससे जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। जिन किसानों की जमीन इसमें जाएगी उन्हें उचित मुआवजा दिया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में बिहटा को बड़े स्तर पर विकसित करने की तैयारी चल रही हैं। इन इलाकों में रिंग रोड का भी निर्माण किया जा रहा हैं। इसी को देखते हुए नीतीश सरकार ने इन इलाकों में बस स्टैंड भी बनाने का फैसला किया हैं।

0 comments:

Post a Comment