बिहार के 16 जिलों में मिले कैंसर के 2783 नए मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 16 जिलों में चल रहे कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत कैंसर के 2783 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों की पहचान छह महीने के अंदर की गई हैं।

खबर के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा है की कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसकी पहचान व जागरूकता को लेकर कार्यक्रम चल रहे हैं। कैंसर के इन मरीजों को सरकार के द्वारा चिकित्सा की सुविधा भी दी जा रही है।

आपको बता दें की बिहार के पटना, नालंदा, जहानाबाद, सिवान, बेगूसराय, भागलपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, सुपौल, दरभंगा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद और गया में कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम के तहत कैंसर मरीजों को पहचान कर उन्हें चिकित्सा की सुविधा भी दी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ छह माह के अंदर बिहार के इन 16 जिलों में कैंसर के 2783 नए मरीजों की पहचान की गई हैं। इन मरीजों में कैंसर के शुरुआती लक्षण मिले हैं। इन मरीजों को सूचीबद्ध कर मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जा रही है। 

0 comments:

Post a Comment