गुरुग्राम में सही जमीन की पहचान कैसे करें, जानें 5 बड़ी बातें

न्यूज डेस्क: अगर आप गुरुग्राम में जमीन की खरीदारी कर रहे हैं तो आप फर्जी जमीन से सावधान रहें तथा जमीन की खरीदारी करते समय आप सही जमीन की पहचान करें। सही जमीन की पहचान होने के बाद ही आप जमीन की खरीदारी करें। बरना आपका पैसा डूब भी सकता हैं और आप क़ानूनी लफड़े में भी फस सकते हैं।

गुरुग्राम में सही जमीन की पहचान कैसे करें, जानें 5 बड़ी बातें?

1 .गुरुग्राम में सही जमीन की पहचान आप सरकारी स्तर पर करें। इसके लिए आप राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। 

2 .गुरुग्राम में आप जमीन के खसरा नंबर से जमीन की जानकारी ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं तथा जमीन के प्रकार को भी जान सकते हैं। 

3 .राज्य सरकार की वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ पर जा कर ये जान सकते हैं की आप जो जमीन खरीद रहें हैं उसका मालिक कौन हैं। 

4 .वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ पर जा कर आप ये भी पता लगा सकते हैं की ये जमीन कमर्शियल है या रेसिडेंसियल।  

5 .जमीन सही है या विवादित हैं या फिर इसके कागज फर्जी हैं। इसकी जानकारी आप नजदीक के निबंधन कार्यालय में जा कर भी पता लगा सकते हैं। विवाद जमीन की पहचान के लिए वकील से सलाह ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment