पटना : किसानों के खाते में आएंगे 18000 रुपए, जल्दी करें आवेदन

न्यूज डेस्क: पटना सहित 30 जिलों के किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने  कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन करने की तिथि को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया हैं। जिन किसानों ने अभी तक आवेदन नहीं किये हैं वो जल्दी आवेदन करें। 

खबर के अनुसार राज्य में खरीफ मौसम में बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित किसान डीबीटी पोर्टल पर जा कर अब सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 18000 रुपये तक ट्रांसफर किया जायेगा।

कितना मिलेगा पैसा : 

वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिलेगा। 

सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। 

शाश्वत फसल (गन्ना सहित) के लिए 18,000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा।

परती भूमि के लिए भी 6,800 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा। 

किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1,000 रुपए अनुदान दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन : वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2021 

0 comments:

Post a Comment