पटना : बिहार में बिजली चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी, दो लाख तक जुर्माना

न्यूज डेस्क: बिहार में बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना सहित राज्य के अलग-अलग जिलों में बिजली चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी की जा रही हैं और लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार नालंदा जिले में चोरी से मोटर चला रहें एक व्यक्ति पर डेढ़ लाख तक का जुर्माना लगाया गया हैं तथा कई लोगों का बिजली कनेक्शन भी काटा गया हैं। वहीं आरा और पटना में भी बिजली बिल जमा नहीं करने वाले कई लोगों का बिजली कनेक्शन काटा गया हैं।

आपको बता दें की राज्यभर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अगले 45 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बिजली बिल जमा नहीं करने वाले लोगों का बिजली कनेक्शन को काट दिया जायेगा।

वहीं चोरी से बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जायेगा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए अब राज्यभर में छापेमारी की जा रही हैं। चोरी से बिजली इस्तेमाल करने वालों पर केस भी दर्ज किया जायेगा। वहीं मीटर की सील अगर टूटी हुई मिलती है तो उपभोक्ता पर कारवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment