पटना और दरभंगा में शराब पार्टी करते 18 लोग गिरफ्तार

न्यूज डेस्क: बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ दिन पहले राज्य में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन सभी जिलों में अलर्ट पर हैं तथा शराब बेचने तथा पीने वालों पर सख्त कारवाई की जा रही हैं।

खबर के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा बैठक में साफ कर दिया हैं की राज्य में शराब पूरी तरह से बंद होनी चाहिए। शराब के कारोबारियों के साथ साथ पीने वालों पर भी कारवाई होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।

इसी बीच एक खबर आ रही हैं की बिहार के पटना और दरभंगा में शराब पार्टी करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। पटना में पुलिस ने शराब पीते 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। यह गिरफ्तारी कंकड़बाग थाना इलाके में स्थित एक होटल से की गई हैं।

वहीं दरभंगा जिले के केवटी थाना के करहटिया मोड़ के पास एक मकान में शराब पार्टी चल रही थी। कमरे में 12 लोग शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, इसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए इन सभी को गिरफ्तार कर लिया।

0 comments:

Post a Comment