पटना : बिहार के 18 जिलों में शुरू होगी जमीन सर्वे और बंदोबस्ती, जानें इसके फायदे

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी महीने से बिहार के 18 जिलों में जमीन के विशेष सर्वेक्षण के साथ साथ बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको लेकर निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार में जमीन से संबंधित सभी प्रकार के विवाद को खत्म करने के लिए नीतीश सरकार राज्य के 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम करा रही हैं। अब बहुत जल्द राज्य के 18 जिलों में जमीन के विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्ती का काम शुरू किया जायेगा। 

आपको बता दें की जनवरी से बिहार के मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पटना, भाेजपुर, बक्सर, कैमूर, राेहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सारण, सीवान और गोपालगंज जिले में विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्ती शुरू होगी।

बिहार के 18 जिलों में शुरू होगी जमीन सर्वे और बंदोबस्ती, जानें इसके फायदे?

1 .जमीन सर्वे और बंदोबस्ती से जमीन से संबंधित विवाद को खत्म किया जायेगा।

2 .राजस्व आंकड़ों में अंचलवार माैजे, नगर निकाय के गांव व क्षेत्रफल तय किया जायेगा।

3 .गांवों में जीवित रैयत के नाम से जमीन का खतियान उपलब्ध कराया जायेगा।

4 .जमीन का नया नक्शा भी उपलब्ध कराया जायेगा।

5 .अवैध जमाबंदी काे रद्द कर वाद का निष्पादन किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment