पटना, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर की हवा सबसे खराब, सांस लेना मुश्किल

न्यूज डेस्क: बिहार के कई शहरों में दिन प्रतिदिन हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही हैं। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं। साथ ही साथ लोगों को इन शहरों में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा हैं। पटना, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर की हवा से लोगों का दम घुट रहा हैं।

खबर के अनुसार बुधवार को मोतिहारी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 371 दर्ज किया गया हैं। जबकि मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 353 दर्ज किया गया हैं। वहीं पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 335 और गया का 242 दर्ज किया गया हैं।

जानकारों की मानें तो अगर बिहार में वायु प्रदूषण के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया गया तो ये इंसान के लिए बहुत खतरनाक हो सकता हैं। जिसतरह सरकार राज्य में शराबबंदी के खिलाफ अभियान चला रही हैं उसी तरह वायु प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाना जरुरी हैं।

आपको बता दें की वायु प्रदूषण के कारण पटना, मुजफ्फरपुर और गया में सांस से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। साथ ही साथ इससे बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर काफी बुरा प्रभाव बढ़ रहा हैं। हालांकि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार तैयारी कर रही हैं।

0 comments:

Post a Comment