खबर के अनुसार केंद्र सरकार देश के विकास के लिए देश के पूर्वी क्षेत्र का विकास करना चाहिए। इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बाद गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी जल्द से जल्द किया जायेगा।
वहीं बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई हैं। इसमें से औरंगाबाद से जयनगर के बीच एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर भूमि का अधिग्रहण भी किया जा रहा हैं। बहुत जल्द इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा।
बिहार के 28 जिलों से गुजरेंगे 4 एक्सप्रेस-वे, जानें इसके रूट?
औरंगाबाद जयनगर एक्सप्रेस-वे: यह सड़क पटना के अलावा औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, वैशाली व मधुबनी से होकर गुजरेगी।
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे: यह सड़क पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, बिहारशरीफ, शेखपुरा, जमुई और बांका जिले से गुजरेगी।
बक्सर- भागलपुर एक्सप्रेस-वे: यह सड़क बक्सर, पटना, भागलपुर तक को जोड़ेगी।
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे: यह सड़क बिहार के सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया और किशनगंज से गुजरेगी।
0 comments:
Post a Comment