ताजा रिपोर्ट के मुताबिक CNG की कीमत पेट्रोल-डीजल के मुकाबले काफी सस्ता हैं। हालांकि इसके दामों का निर्धारण भी तेल कंपनियों के द्वारा ही किया जाता हैं। जिसके कारण इसके दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता हैं।
एक रिपोर्ट की मानें तो वायु प्रदूषण को कम करने के लिए CNG सबसे बेहतर विकल्प हैं। इतना ही नहीं एचसीएनजी (HCNG) के इस्तेमाल से 70 फीसद कार्बन मोनोऑक्साइड और 15 फीसदी हाइड्रोकार्बन कम होगा और तीन से चार फीसदी तक वाहनों का फ्यूल एवरेज भी बढ़ेगा।
दिल्ली, लखनऊ, मेरठ, गुरुग्राम में CNG का नया रेट, यहां जानिए?
दिल्ली में CNG का नया रेट : 43.40/Kg
लखनऊ में CNG का नया रेट : 68.1 per Kg
मेरठ में CNG का नया रेट : 59.75/Kg
गुरुग्राम में CNG का नया रेट : 59.4 Rs/Ltr
0 comments:
Post a Comment