खबर के अनुसार बालू खनन शुरू करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले की सोन नदी में 31 घाटों को चिह्नित किया है। इसके लिए टेंडर जारी किया गया हैं। 4 दिसंबर तक इसकी प्रक्रिया को पूरी कर लिया जायेगा और 6 दिसंबर से बालू खनन शुरू किया जायेगा।
आपको बता दें की 30 अप्रैल को आदित्य मल्टीकॉम कंपनी ने खनन कार्य से खुद को अलग कर लिया था। जिसके बाद सोन नदी के घाटों पर बालू खनन बंद हो गई थी। अब जिला प्रशासन ने एक बार फिर खनन करने की तैयारी शुरू कर दी हैं।
सोन नदी में बालू खनन बंद होने से बालू के दामों में भी वृद्धि देखने को मिल रही हैं। जिसका सीधा असर कंस्ट्रक्शन के कामों पर पड़ रहा हैं। लोग महंगी बालू खरीदने पर मजबूर हो रहे हैं। लेकिन अगले महीने से लोगों को सस्ती बालू मिलने लगेगी।
0 comments:
Post a Comment