पटना : बिहार में नियोजित शिक्षक मैट्रिक-इंटर परीक्षा का करेंगे बहिष्कार

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के नियोजित शिक्षकों ने एक बार फिर नीतीश सरकार की टेंशन बढ़ा दी हैं। साथ ही साथ मैट्रिक-इंटर परीक्षा का बहिष्कार करने का भी ऐलान कर दिया हैं।

खबर के अनुसार कल सभी जिलाध्यक्षों के साथ बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने बैठक की हैं। इस बैठक में ये फैसला लिया गया हैं की यदि जनवरी तक शिक्षकों को एरियर और वेतन वृद्धि की राशि नहीं मिलेगी तो राज्यभर के साढ़े 3 लाख प्रारम्भिक शिक्षक मैट्रिक-इंटर परीक्षा का बहिष्कार करेंगे।

आपको बता दें की बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का ऐलान किया था। लेकिन काफी समय बीत जानें के बाद भी शिक्षकों को ना तो बढ़े हुए वेतन की राशि मिली है और ना ही एरियर का भुगतान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के नियोजित शिक्षक लंबे समय से वेतन वृद्धि कर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ आदेश जारी हो रहा हैं। इसी को देखते हुए अब शिक्षकों ने भी अपने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment