पटना समेत 5 शहरों में आसमान छू रही जमीन की कीमत, जानिए रेट?

न्यूज डेस्क: बिहार के शहरों में जमीन की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना समेत बिहार के पांच शहरों में जमीन की कीमत आसमान छू रही हैं। इन शहरों में ज्यादातर लोग घर बनाने के लिए जमीन खरीद रहें हैं।

खबर के अनुसार बिहार के पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ में जमीन की कीमत आसमान छू रही हैं। इन शहरों में शहरीकरण तेजी के साथ बढ़ रहा हैं, जिसके कारण जमीन की कीमत में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही हैं। 

स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ में जमीन की कीमत तेजी के साथ बढ़ी हैं। भागलपुर के शहरी इलाकों में जमीन की औसतन कीमत 40-50 लाख के आस-पास हैं। वहीं मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ में भी जमीन की औसतन कीमत 30 से 45 लाख के आस-पास हैं।

अगर बात राजधानी पटना की करें तो पटना में जमीन की औसतन कीमत 50 लाख के आस-पास हैं। बिहार में सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं होने से जमीन ब्रोकर जमीन के दाम तय कर रहें हैं। जिससे जमीन की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही हैं।

0 comments:

Post a Comment