छठ पर पटना आने के लिए विमान का किराया जारी, यहां जानिए?

न्यूज डेस्क: छठ के मौके पर अगर आप बिहार की राजधानी पटना आना चाहते हैं तो आप सीधे फ्लाइट से यहां आ सकते हैं। क्यों की कई विमान कंपनियां देश के अलग-अलग शहरों से पटना के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन कर रही हैं।

खबर के अनुसार गोफास्ट, स्पाइसजेट, इंडिगो, एयरइंडिया देश के अलग-अलग शहरों से पटना के लिए टिकट बुक कर रही हैं। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार फ्लाइट का शेड्यूल चेक करें। साथ ही साथ ऑनलाइन के द्वारा फ्लाइट का टिकट बुक करें। 

छठ पर पटना आने के लिए विमान का किराया जारी, यहां जानिए?

चेन्नई से पटना का विमान किराया : 9032 रुपया। 

मुंबई से पटना का विमान किराया : 10335 रुपया।

बेंगलुरु से पटना का विमान किराया : 7595 रुपया। 

कोलकाता से पटना का विमान किराया : 4809 रुपया। 

हैदराबाद से पटना का विमान किराया : 7603 रुपया। 

नई दिल्ली से पटना का विमान किराया : 5692 रुपया। 

अहमदाबाद से पटना का विमान किराया : 10416 रुपया।

ऐसे करें टिकट बुक : अगर आप देश के इन शहरों से पटना आना चाहते हैं तो आप गोफास्ट, स्पाइसजेट, इंडिगो, एयरइंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर विमान का किराया चेक करें और फिर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक करें। 

0 comments:

Post a Comment