पटना : बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए करें आवेदन, ये है तरीका

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई किसान भाई खेती करने के लिए कृषि यंत्र करना चाहते हैं तो वो ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। क्यों की बिहार सरकार कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार राज्य के किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के माध्यम से किसी भी प्रकार का कृषि यंत्र खरीदता है तो उस कृषि यंत्र पर सरकार की और से 40 से 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए आपको ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा।

आवेदन के लिए दस्तावेज : अगर कोई किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, जमीन के कागज, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र(सिर्फ एसी, एसटी के लिए) होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन : किसान भाई http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

कितना मिलेगा अनुदान : सामान्य वर्ग के किसानों को कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत अधिकतक 80000 तक अनुसान मिलेगा। वहीं अनुसूचित जाती/जनजाति को अधिकतम 50 प्रतिशत या 1 लाख तक अनुदान दिया जायेगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 नवंबर 2021 

0 comments:

Post a Comment