खबर के अनुसार शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है उनमें प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक शामिल हैं। शिक्षकों पर ये कारवाई स्कूल के समय में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने को लेकर किया गया हैं।
आपको बता दें की बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारियों व जिला समन्वयकों ने 21 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच जिले के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई स्कूलों के शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थें। जिसके कारण इनपर कारवाई की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसए ने कहा है की इन शिक्षकों के वेतन में कटौती की जाएगी। इन लोगों को अनुपस्थित दिन का वेतन नहीं मिलेगा। साथ ही साथ बीएसए ने इन सभी शिक्षकों से इस सन्दर्भ में तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।
इन स्कूलों के शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई: खोराबार, गगहा, उरुवा, सहजनवां, पाली, जंगल कौड़िया, भरोहिया, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोला, पिपरौली, चरगांवा, सरदानगर, बांसगांव तथा नगर क्षेत्र के शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
0 comments:
Post a Comment