खबर के अनुसार गांवों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पंचायती राज्य विभाग ग्रामीण इलाकों में कैमरे लगाएगी। कैमरे लगाने और उसके देख-रेख के लिए एजेंसियों का चयन किया जायेगा।
आपको बता दें की सार्वजनिक स्थलों और सरकारी भवनों, बिजली के पोल पर सीसीटीवी लगाये जाएंगे। विभाग ने ये भी कहा है की विशेष परिस्थिति में निजी मकान के बाहरी दीवार पर भी कैमरे लगाये जा सकेंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के माध्यम से कैमरे लगाने का चुनाव किया जायेगा। कैमरे को दुरुस्त रखने तथा खराब होने पर ग्राम पंचायत संबंधित एजेंसियों के द्वारा इसे ठीक कराएंगे। एजेंसी अगले पांच सालों तक इसका रख-रखाव करेगी।
0 comments:
Post a Comment