दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद में ऐसे बिल्‍डर से ना खरीदें जमीन-फ्लैट, जानिए

न्यूज डेस्क: दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद में अगर आप किसी बिल्डर से जमीन-फ्लैट खरीदने जा रहें हैं तो आपको कुछ बातों का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना होगा। क्यों की कई बार सही जानकारी नहीं होने के कारण लोग जमीन फ्लैट में पैसा लगा देते हैं और फिर उन्हें बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही साथ उनका पैसा भी डूब जाता हैं।

दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद में ऐसे बिल्‍डर से ना खरीदें जमीन-फ्लैट, जानिए?

1 .दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद में अगर कोई बिल्डर RERA (रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट) से रजिस्टर नहीं हैं तो आप उससे जमीन-फ्लैट भूलकर भी ना खरीदें।

2 .यदि आप किसी बिल्डर से इन शहरों में जमीन-फ्लैट खरीद रहे हैं तो इस बात को कंफर्म कर लें कि जमीन की खरीद और बिक्री का अधिकार बिल्‍डर के पास है कि नहीं।

3 .बिल्‍डर के काम करने के तरीके और प्रोजेक्‍ट की विश्‍वसनीयता उसके पिछले प्रोजेक्‍ट से पता चल रही हैं। इसलिए अगर आप दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जमीन फ्लैट ले रहे हैं तो बिल्डर के पिछले प्रोजेक्ट का पता जरूर करें।

4 .अगर कोई बिल्डर कर्ज से दवा हुआ हैं या फिर उसपर किसी तरह का केस चल रहा हैं तो आप ऐसे बिल्डर से जमीन-फ्लैट खरीदने से बचें।

5. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद में अगर कोई बिल्डर RERA के नियमों का पालन नहीं करता हैं तो आप उससे जमीन-फ्लैट ना खरीदें।

0 comments:

Post a Comment