रोहित की कप्तानी से दुनिया हैरान, न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप

खेल समाचार: विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को भारत का नया कप्तान बनाया गया हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए न्यूजीलैंड की टीम को क्लीन स्वीप करने में सफलता प्राप्त की हैं। 

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर, रांची के बाद कोलकाता में भी इंडिया टीम का प्रदर्शन शानदार रहा हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया हैं। बता दें की टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया हैं।

खबर के अनुसार इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए। लेकिन इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 111 रनों पर सिमट गई। 

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। जबकि इशान किशन ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। जबकि पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

0 comments:

Post a Comment