गुरुग्राम-मेरठ-लखनऊ में जमीन खरीदने से पहले इसे जरुर चेक करें, जानिए

न्यूज डेस्क: ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज के वर्तमान समय में गुरुग्राम-मेरठ-लखनऊ में जमीन की खरीद-बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। इसी दौरान कई लोग धोखाधड़ी के भी शिकार हो रहे हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन चीजों को आप जमीन खरीदने के दौरान आवश्य चेक करें। इससे आपके साथ धोखाधड़ी नहीं होगा।

गुरुग्राम-मेरठ-लखनऊ में जमीन खरीदने से पहले इसे जरुर चेक करें, जानिए?

1 .गुरुग्राम-मेरठ-लखनऊ में जमीन खरीदते समय आप प्रॉपटी का सत्यापन करें और पता करें की जमीन का असली मालिक कौन हैं।

2 .गुरुग्राम के लोग जमीन के खसरा नंबर से वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/land%20records/NakalRecord पर जा कर जमीन का रिकॉड निकाल सकते हैं।

3 .मेरठ और लखनऊ के लोग वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp पर जा कर जमीन का रिकॉड चेक करें।

4 .गुरुग्राम-मेरठ-लखनऊ में जमीन खरीदते समय आप जमीन का पुराना रजिस्ट्री पेपर और नया रसीद को जरुर चेक करें। 

5 .गुरुग्राम-मेरठ-लखनऊ में जमीन खरीदने से पहले आप स्वय जमीन के पास जा कर सरकारी अमीन से उसकी नापी कराये।

0 comments:

Post a Comment