मोदी सरकार ने उज्वला योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में करीब-करीब सभी घरों में गैस सिलेंडर का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया हैं। लेकिन बहुत से लोग गैस की अधिक कीमत होने के कारण गैस सिलेंडर की मदद से खाना नहीं बना रहें हैं।
हालांकि पहले के मुताबिक गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तेजी के साथ वृद्धि हुयी हैं। अमीर और मिडिल क्लास फेमली में रसोई गैस का इस्तेमाल तेजी के साथ हो रहा हैं। सिर्फ गरीब तबके के लोग रसोई गैस से अभी भी दूर हैं।
गोरखपुर, गुरुग्राम, पटना, देहरादून में गैस सिलेंडर के नया रेट, यहां जानिए?
गोरखपुर में रसोई गैस की कीमत :962 रुपये।
गुरुग्राम में रसोई गैस की कीमत : 908.50 रुपये।
पटना में रसोई गैस की कीमत : 998 रुपये।
देहरादून में रसोई गैस की कीमत : 918.50 रुपये।
0 comments:
Post a Comment