पटना के आयुर्वेदिक डॉक्टर की मानें तो बवासीर की समस्या होने पर मलद्वार में असहनीय तकलीफ, कांटों सी चुभन, मस्से एवं घाव, जलन आदि की समस्या आम हैं। इससे इंसान को मलत्याग के दौरान सबसे ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ता हैं।
बवासीर का अचूक इलाज : डॉक्टर की मानें तो त्रिफला चूर्ण इसके लिए अमृतस्वरूप है। क्यों की इसके सेवन से इंसान का पेट साफ़ रहना हैं। साथ ही साथ पेट में कब्ज की समस्या उत्पन नहीं होती हैं। इससे धीरे-धीरे बवासीर की समस्या दूर हो जाती हैं।
खूनी बवासीर की समस्या होने पर जीरे को भूनकर मिश्री के साथ पीस लें। इसे दिन में 2-3 बार 1-2 ग्राम की मात्रा में मट्ठे के साथ लें। इससे बवासीर की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। बवासीर मरीजों को मसालेदार खाना खानें से बचना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment