खबर के अनुसार बिहार में एक कटा 750 फुट² से 2000 फुट² तक भिन्न होता है इसके अलावा यह क्रमशः लंबाई 32 और चौड़ाई 30 फुट हो सकता है। बिहार के सभी जिलों में कट्ठा अलग-अलग हैं। इसलिए जमीन की खरीदारी करते समय आप इसका ध्यान आवश्य रखें।
भागलपुर में 1 कट्ठा = 1.625 डिसमिल (720 वर्गफीट)
पटना में 1 कठ्ठा आम तौर पर 1361 फुट² के बराबर है।
दक्षिण बिहार और पटना में
1 बीघा में 20 कठ्ठा,
1 कठ्ठा में 20 धुर,
1 धुर में 20 धुरकी,
1 कठ्ठा में 3.125 डिसमिल
1 डिसमिल में 435.56 ft2 (स्क्वायर फीट)
0 comments:
Post a Comment