खबर के अनुसार मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पटना प्रमंडल के सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक में यह निर्देश दिया हैं। बहुत जल्द इन शहरों के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा किया जायेगा।
आपको बता दें की राज्य के इन शहरों में छोटे वाहनों के रूट निर्धारित कर संख्या फिक्स किया जायेगा। साथ ही साथ परमिट व्यवस्था भी लागू की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे से सड़क जाम की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक जिले के इस कंट्रोल रूम से जाम की खबर मिलते ही मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा तुरंत कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही साथ जाम की समस्या को जल्द से जल्द दूर कर लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment