पटना : बिहार में शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे सभी विभाग के कर्मचारी, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नीतीश सरकार के द्वारा कई तरह के बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच एक खबर आ रही हैं की बिहार सरकार के सभी विभाग के कर्मचारी 26 नवंबर को शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे।

खबर के अनुसार उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने इस सन्दर्भ में एक पत्र जारी करते हुए सभी विभागों के सचिवों के पास भेज दिया हैं। अगर कोई कर्मचारी 26 नवंबर को शपथ नहीं लेता हैं तो हफ्ते भर के अंदर उसके शपथ लेने का वीडियो विभागीय अधिकारियों के पास भेजना होगा।

आपको बता दें की 26 नवंबर को  सभी विभाग और कार्यालय अपने प्रांगण में दिन के 11 बजे शराब का सेवन नहीं करने की शपथ लेंगे। साथ ही साथ दूसरों को भी शराब सेवन नहीं करने को प्रेरित करेंगे। इसको लेकर आदेश जारी किया गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सभी मुख्यालय, प्रमंडल और जिला स्तर पर सभी कर्मचारियों का शपथ-पत्र भरवाकर उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी और शपथ लेने का रिकॉर्ड एक सप्ताह के अंदर उत्पाद विभाग को भेजा जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment