खबर के अनुसार पटना के जीएम रोड, महेंद्रू, सुल्तानगंज, कंकड़बाग, राजीव नगर, नेऊरा, बिहटा, और मसौढ़ी में डेंगू के नए मरीज मिले हैं। इससे पहले राजेंद्रनगर, नया टोला, कदमकुआं, चित्रगुप्त नगर, दीघा, इंद्रपुरी, पुनाईचक में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना के सरकारी-निजी अस्पतालों में प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक डेंगू संक्रमित मरीज पहुंच रहे हैं। इसलिए लोगों को मच्छरों से सावधान रहना बहुत ज़रूरी हैं। बुजुर्गों और बच्चों को डेंगू का संक्रमण सबसे ज्यादा हो रहा हैं।
सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 285 है। जबकि प्रतिदिन प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के कई मरीज भर्ती हो रहे हैं। अगर आप पटना में रहते हैं तो आप अपने घर के आस-पास सफाई रखें तथा जल जमाव ना होने दें। साथ ही साथ घर से मच्छरों को दूर रखने की कोशिश करें।
0 comments:
Post a Comment