गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित सभी जिलों में जमीन का रिकार्ड हुआ ऑनलाइन, जानिए

न्यूज डेस्क: हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित सभी जिलों में जमीन का सारा रिकार्ड ऑनलाइन कर दिया गया हैं। अब लोग ऑनलाइन के द्वारा अपने जमीन की हर जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

खबर के अनुसार हरियाणा में जमीन से जुड़े साढ़े 18 करोड़ से अधिक दस्तावेजों को स्कैन कर वेबसाइट पोर्टल पर अपडेट किया गया हैं। यहां के लोगों को अब जमीन से संबंधित किसी भी तरह के दस्तावेज के लिए तहसील या कार्यालय जानें की ज़रूरत नहीं होगी।

आपको बता दें की हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी 22 जिलों में बने आधुनिक अभिलेख कक्ष का लोकार्पण किया। इसके साथ ही लोगों की परेशानियां हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जमीन के दस्तावेजों को ऑनलाइन करने से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा। साथ ही साथ लोगों को जमीन के दस्तावेज आसानी से मिल जाएंगे और उन्हें दस्तावेज के लिए किसी कार्यालय में चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे।

0 comments:

Post a Comment