पटना और समस्तीपुर में मिले कोरोना के नए मरीज, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 20 नवंबर को बिहार के पटना और समस्तीपुर में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में कोरोना के दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि समस्तीपुर में कोरोना के एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसतरह से राज्य में कोरोना के 39 संक्रमित मरीज हो गए हैं। जिनका अलग-अलग जिलों में इलाज किया जा रहा हैं।

आपको बता दें की विगत 24 घंटे में कुल 1,70,065 सैम्पल की कोरोना जांच हुई है। इस दौरान तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं पहले से संक्रमित एक मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं। राज्य में अबतक कुल 7,16,485 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ हैं। इसलिए लोगों को अभी सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही साथ कोरोना की दोनों वैक्सीन जल्द से जल्द लगवा लेनी चाहिए ताकि इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।

0 comments:

Post a Comment