खबर के अनुसार जोस बटलर के 67 गेंदों में नाबाद 101 रन के दम पर इंग्लैंड ने मुश्किल पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए और श्रीलंकाई टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 26 रन से मैच हार गई। इसके साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
आपको बता दें की पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी इंग्लैंड टीम ने 35 रन पर 3 विकेट गंवा दिये थे। ऐसा लग रहा था की इंग्लैंड की पारी बहुत जल्द समाप्त हो जाएगी। इसके बाद बटलर ने 67 गेंद में नाबाद 101 रन और मोर्गन ने 36 गेंद में 40 रन की पारी खेली और इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंकाई टीम ने टी-20 विश्व कप के 4 में से 3 मैच गंवा दिए हैं और अब उसका टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता लगभग साफ हो गया है। वहीं 26 रनों की शानदार जीत के साथ इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में जानें वाली पहली टीम बन गई हैं।
0 comments:
Post a Comment