ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर इस गड़बड़ी को रोक सकते हैं। साथ ही साथ आप खुद से जमीन की नापी भी कर सकते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की आप बिहार में जमीन की नापी कैसे कर सकते हैं।
बता दें की बिहार में जमीन की लम्बाई नापने के लिए गज, हाथ, गट्ठा एवं जरीब का उपयोग किया जाता हैं। इसी तरह क्षेत्रफल मापने के लिए उनवांसी, कचवांसी, बिसवांसी, कट्ठा, बिस्सा एवं बीघा का उपयोग किया जाता हैं। जमीन की नापी के लिए आप सबसे पहले उस जमीन की बाहरी भुजाओं को नापे, फिर सादे कागज में इस माप का एक नक्शा बना लें।
नक्शा बनाने के दौरान त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत्त अथवा बहुभुज आकार का नक्शा बनेगा। इसके बाद आपको इस नक्शा का क्षेत्रफल निकलना होगा। आपके सामने जमीन का क्षेत्रफल निकल कर आ जाएगा। फिर आप जान सकते हैं की जमीन कितने स्क्वायर फीट का हैं। आप गूगल में जमीन कैलकुलेटर सर्च करें और उससे जमीन का क्षेत्रफल निकालें।
जमीन का लंबाई निकालने का माप इकाई।
1 गज = 36 इंच
1 हाथ = 18 इंच या 1.5 फीट।
1 गट्ठा = 2.75 गज या 99 इंच।
1 जरीब = 55 गज।
जमीन का क्षेत्रफल निकालने का माप इकाई।
1 उनवांसी = 0.17015625 वर्ग फुट।
1 कचवांसी = 9801 वर्ग इंच।
1 बिस्सा = 20 वर्ग गट्ठा।
1 कच्चा बीघा = 843 वर्ग मीटर।
1 पक्का बीघा = 27225 वर्ग फ़ीट।
बता दें की आप इस माप इकाई से जमीन का क्षेत्रफल निकाल लेने के बाद इसे बीघा, एकड़, हेक्टेयर, बिस्सा, वर्ग फुट , वर्ग मीटर आदि मात्रक में बदल सकते हो और जान सकते हैं की आपकी जमीन कितना बीघा, कट्ठा, हेक्टर आदि हैं।
0 comments:
Post a Comment