पटना : बिहार में चल रहे नकली नोट, ऐसे करें पहचान

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई जिलों में धोखाधड़ी करने वाले लोग नकली नोट चला रहे हैं। ऐसे लोगों से आप सावधान रहें तथा सही नोटों की पहचान करके ही पैसा लें। 

खबर के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख रुपए के जाली नोट पकड़े गए। वहीं मधुबनी में 13 लाख के जाली नोट पकड़ाए। ऐसे में आप सावधान रहें तथा किसी से पैसे लेने के दौरान इसकी जांच सही तरीकों से करें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़ें। 

बता दें की बिहार में सिर्फ 500 के जाली नोट नहीं पकड़े गए हैं। बल्कि बड़ी संख्या में 100 और 200 के नोट भी पकड़े गए हैं। इसलिए सभी पैसों पर ध्यान रखें। इस नोटों की पहचान के लिए RBI द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें। 

बिहार में चल रहे नकली नोट, ऐसे करें पहचान। 

1 .100 रुपये के असली नए नोट की पहचान करने का पहला तरीका यह है कि असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा होगा। 

2 .200, 500 और 2000 रुपये के नोट पर यह मूल्य एक रंग बदलने वाली स्याही से लिखा होता है। जब आप नोट को समतल रखेंगे तो इन अंकों का रंग हरा दिखाई देता है, लेकिन जब इन्हें थोड़ा घुमाया जाए तो यह नीले रंग में बदल जाता है।

3 .500 के नोट को आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर नोट रखेंगे तो यहां 500 लिखा दिखेगा।

4 .असली नोट में अशोक स्तंभ का रंग बदलता हैं। जबकि नकली नोट में ऐसा नहीं होता हैं।

5 .असली नोट को जब आप पानी लगाकर गिनती करेंगे तो रंग नहीं छोड़ता, जबकि नकली नोट में अंगुली में रंग लग जायेगा।

0 comments:

Post a Comment