खबर के अनुसार तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल के रेट्स (Petrol-Diesel Rates) जारी किये हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं की इसके दामों में किसी तरह के बदलाव नहीं किये गए हैं। यानि की लोगों को पेट्रोल-डीजल खरीदने में पहले की तरह की पैसे चुकाने पड़ेंगे।
बता दें की केंद्र सरकार और यूपी सरकार के प्रयासों के कारण उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का रेट काफी लंबे समय से स्तर हैं। इससे महंगाई पर भी ब्रेक लगा हुआ हैं। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल-डीजल का रेट सौ रुपये से भी कम हैं।
लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, आगरा, मेरठ, बागपत में पेट्रोल-डीजल का रेट जारी, करें चेक?
लखनऊ में पेट्रोल का नया रेट : 95.28 रुपये लीटर।
लखनऊ में डीजल का नया रेट : 86.80 रुपये लीटर।
गोरखपुर में पेट्रोल का नया रेट : 95.45 रुपये लीटर।
गोरखपुर में डीजल का नया रेट : 86.97 रुपये लीटर।
देवरिया में पेट्रोल का नया रेट : 95.03 रुपये लीटर।
देवरिया में डीजल का नया रेट : 86.56 रुपये लीटर।
आगरा में पेट्रोल का नया रेट : 94.98 रुपये लीटर।
आगरा में डीजल का नया रेट : 86.49 रुपये लीटर।
मेरठ में पेट्रोल का नया रेट : 94.93 रुपये लीटर।
मेरठ में डीजल का नया रेट : 86.45 रुपये लीटर।
बागपत में पेट्रोल का नया रेट : 95.23 रुपये लीटर।
बागपत में डीजल का नया रेट : 86.75 रुपये लीटर।
0 comments:
Post a Comment