खबर के अनुसार देश के इन शहरों में आये दिन धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की खबर आती हैं। इसलिए अगर आप इन शहरों में जमीन की खरीदारी कर रहे हैं तो आप सोच-समझकर और सावधानी पूर्वक करें ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।
बता दें की जमीन खरीदते समय आपको सही और फर्जी कागजों के बीच अंतर पता नहीं चल रहा हैं तो आप किसी अच्छे वकील की सलाह ले सकते हैं या फिर नजदीक के रजिस्ट्री कार्यालय में जा कर इन कागजातों की जांच कर सकते हैं।
दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, नोएडा में जमीन खरीदते समय 7 कागज लेने चाहिए?
1 .रजिस्ट्री की ऑरिजनल कॉपी।
2 .जमीन-प्लॉट के मैप कॉपी।
3 .विक्रेता से पुरानी रजिस्ट्री मतलब जिनसे विक्रेता ने खरीदी वो रजिस्ट्री भी ले।
4 .प्लॉट पर लोन नही लिया गया है, इसका नोन encumbrance certificate ले।
5 .जमीन मालिक की ओर से पावर ऑफ अटॉर्नी (POA) के जरिए बेची जा रही है तो पावर ऑफ अटॉर्नी की कॉपी लें।
6 .टैक्स रसीदें भी आवश्य लें।
7 .बिक्री विलेख की कॉपी आवश्य लें।
0 comments:
Post a Comment