पटना : सीएम नीतीश कर ऐलान, बिहार में जमीन सर्वे के बाद होगी चकबंदी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने कहा है की राज्य के सभी जिलों में जमीन के सर्वे-सेटलमेंट का काम अगले साल पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद राज्य में चकबंदी का काम शुरू होगा।

खबर के अनुसार नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में 60 प्रतिशत हत्याएं जमीन के विवाद के कारण होती हैं। लेकिन जमीन सर्वे के बाद जमीन से संबंधित विवाद काफी हद तक कम हो जाएंगे और लोगों को जमीन से संबंधित परेशानी से  छुटकारा मिलेगा। 

बिहार में जमीन सर्वे के दौरान जो भी जमीन विवादित मिल रहा हैं उस जमीन के विवाद को खत्म करने का प्रयास लगातार किया जा रहा हैं। लोगों की आपसी सहमति और प्रशासन के सहयोग से जमीन से संबंधित विवाद को खत्म किया जा रहा हैं।

सीएम ने कहा की जमीन विवाद के निष्पादन और इसकी संख्या कम करने को लेकर जिलाधिकारी से थाने स्तर तक नियमित बैठकें हो रही हैं। जमीन सर्वे के बाद कौन सी जमीन किसके नाम पर है, यह तुरंत पता चल जाएगा। इससे लोगों की परेशानियां भी दूर होगी।

0 comments:

Post a Comment