लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों के प्राइवेट स्कूलों में होगा मुफ्त एडमिशन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर समेत सभी जिलों के मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को मुफ्त में एडमिशन दिया जायेगा। इसके लिए आप आज से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

खबर के अनुसार बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत कक्षा एक और प्री प्राइमरी की 25 प्रतिशत सीटों पर तीन चरणों में प्रवेश दिए जाएंगे। पहले चरण के लिए आप 2 मार्च से 25 मार्च तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

वहीं दूसरे चरण में 2 से 23 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि तृतीय चरण में 2 मई से 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। आप आधिकारिक वेबसाइट  rte25.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। 

इन लोगों का होगा मुफ्त एडमिशन। 

एससी, एसटी, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग, एचआईवी या कैंसर से पीड़ित माता-पिता के बच्चे या निराश्रित बच्चे। साथ ही साथ बीपीएल कार्डधारक, दिव्यांग, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन प्राप्त करने वाले परिवार को भी इसका लाभ मिलेगा। 

0 comments:

Post a Comment