पटना, बक्सर, सीवान, दरभंगा समेत प्रदेशभर के लोग कराये जमीन सर्वे, जानें नियम-कानून


न्यूज डेस्क:
पटना, बक्सर, सीवान, दरभंगा समेत प्रदेशभर के लोग अपने जमीन का सर्वे आवश्य कराये। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सभी जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया हैं। पहले चरण में 20 जिलों के बाद दूसरे चरण में 18 जिलों में जमीन सर्वे शुरू किया गया हैं। 

पटना, बक्सर, सीवान, दरभंगा समेत प्रदेशभर के लोग कराये जमीन सर्वे, जानें नियम-कानून?

जमीन बाप-दादा के नाम हैं : अगर जमीन बाप दादा के नाम हैं तथा वो जीवित नहीं हैं तो आप वंशावली बनाकर जमीन का सर्वे कराये। 

जमीन आपके नाम हैं : अगर जमीन आपके नाम हैं तो जमीन के केवाला पेपर से जमीन सर्वे को आसानी से करा सकते हैं।

जमीन का कागज नहीं : अगर जमीन का कागज नहीं हैं तो आप बिहार भूमि की वेबसाइट से जमीन का कागज फ्री में निकाल सकते हैं। 

आप बिहार में नहीं हैं : अगर आप बिहार में नहीं रहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा भी अपने जमीन का सर्वे करा सकते हैं। DLRS की अधिकारिक वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जा कर Online Survey Form लिंक पर क्लिक करके सर्वे फॉर्म भर सकते हैं।

जमीन का बंटवारा हुआ हैं : अगर आपके जमीन का अभी-अभी बटवारा हुआ हैं तो आप पंचनामा के द्वारा भी जमीन सर्वे करा सकते हैं।

जमीन पर मुकदमा हैं : अगर आपके जमीन पर मुकदमा हैं तो आप कोर्ट द्वारा जारी आदेश के कागजातों से सर्वे करा सकते हैं।

जमीन गिरवी हैं : अगर जमीन गिरवी हैं तथा जमीन के कागज बैंक में जमा हैं तो आप बैंक एग्रीमेंट पेपर से जमीन सर्वे करा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment