खबर के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए परिवहन विभाग ने हर जिले में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाने का फैसला लिया हैं। कई जिलों में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाये गए हैं। इस ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट देना अनिवार्य किया गया हैं।
आपको बता दें की परिवहन विभाग औरंगाबाद को छोड़कर शेष सभी जिलों में दो-दो मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान भी खोलेगी। इसको लेकर 15 जिलों में प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। साथ ही साथ सभी जिलों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
बिहार के किसी भी जिले में रहने वाले लोग मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान में कार, बस, बाइक आदि चलाने का प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसको लेकर परिवहन विभाग राज्य के सभी जिलों में व्यवस्था करने जा रही हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment