खबर के अनुसार बिहार में गांव से लेकर शहर तक की सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए इस साल (2022-23) में करीब 16,430.99 करोड़ रुपये किये जायेंगे। इस पैसे से सड़कों की मरम्मत की जाएगी तथा कई जिलों में पुल, बाइपास का निर्माण किया जायेगा।
सबसे बड़ी बात यह है की सरकार गांव की सड़कों को मरम्मत करने तथा गांव में नई सड़क को बनाने के लिए करीब 10,611.96 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2500 किमी लंबाई में ग्रामीण पथों का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा हैं।
बिहार में अभी इन सड़कों का हो रहा निर्माण।
आरा-मोहनियां सड़क।
नरेनपुर- पूर्णियां सड़क।
पटना-बक्सर सड़क।
आमस-दरभंगा सड़क।
पटना-गया- डोभी सड़क।
सिमरिया-खगड़िया सड़क।
बख्तियारपुर-रजौली सड़क।
बख्तियारपुर-मोकामा सड़क।
एम्स-पटना-बेतिया ग्रीन फिल्ड।
भारत-नेपाल सीमा के समानान्तर दो-लेन की सड़क।
कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर।
0 comments:
Post a Comment