खबर के अनुसार झारखंड के विधानसभा में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को लेकर लगातार मांग उठ रही हैं। कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सरकार से कहा कि नई पेंशन योजना में कई खामियां हैं। इसलिए सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर विचार करें।
कांग्रेस विधायक की बातों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार पुरानी पेंशन योजना पर नफा-नुकसान का आकलन करने के बाद विचार करेगी। पुरानी पेंशन योजना लागू को लेकर इस पर समेकित रूप से विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा की आम नागरिकों के साथ सरकारी कर्मियों के प्रति भी सरकार की चिंताएं हैं, लेकिन पुरानी पेंशन योजना पर नफा-नुकसान का आकलन करने के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा और सदन को इसके बारे में सूचित किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment