खबर के अनुसार विधानमंडल में सोमवार को वर्ष 2022-23 के लिए पेश बजट में इसका प्रमुखता से उल्लेख किया गया है। सरकार 200 करोड़ रुपये की लागत से शहरों की तरह गांव-गांव की गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाएगी। इससे गांव की गलियों में अंधेरा नहीं रहेगा।
बता दें की गांव की गलियों में सात निश्चय-2 के तहत मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की शुरूआत की गई हैं। ब्रेडा के माध्यम से गांवों में सोलर लाइट लगाई जा रही हैं। बहुत जल्द इस योजना को सभी गांवों में विस्तार किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार गांव की गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए पंचायती राज विभाग ने तैयारी कर ली हैं। साथ ही साथ कंपनियों का भी चयन कर लिया गया हैं। बहुत जल्द गांव की गलियां अब रातों में भी रोशन रहेगी। इससे लोगों को काफी फायदा होगा।
0 comments:
Post a Comment