पटना में 31 मार्च के बाद नहीं चलेंगे डीजल वाले वाहन

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में 31 मार्च के बाद डीज़ल वाले तिपहिया वाहन बंद कर दिए जाएंगे। इन वाहनों को चलाने पर रोक लग जाएगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार पटना में अब सिर्फ सीएनजी संचालित तिपहिया वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी। परिवहन विभाग ने डीजल से चलने वाले ऑटो को सीएजी में बदलने के निर्देश दिए हैं। बहुत से ऑटो चालकों ने अपने वाहन को सीएनजी में तब्दील किया हैं। 

बता दें की बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2019 के अंतर्गत पटना जिले के पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र की सीमा में डीजल चालित ऑटो का परिचालन बंद किया जायेगा। इन इलाकों में सिर्फ सीएनजी संचालित ऑटो चलाये जाएंगे। 

पटना में अभी 35 हजार से अधिक ऑटो चलते हैं, इसमें से 70 प्रतिशत ऑटो सीएनजी में तब्दील कर दिए गए हैं। बहुत जल्द 7 हजार डीजल चालित ऑटो सीएनजी में तब्दील कर दिए जाएंगे। इसको लेकर परिवहन विभाग ने दिशा निर्देश भी जारी किये हैं।

0 comments:

Post a Comment