ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप बिहार के शहरों में जमीन की खरीदारी कर रहे हैं तो आप जमीन को सही तरीकों से पहचान आवश्य करें। साथ ही साथ आप ये पता करें की आप जो जमीन खरीद रहे हैं उस जमीन का असली मालिक कौन हैं।
पटना, भागलपुर, नालंदा, पूर्णिया समेत सभी जिलों में ऐसे करें फर्जी जमीन की पहचान?
1 .आप सबसे पहले जमीन बेचने वाले से जमीन की पुरानी रजिस्ट्री पेपर की मांग करें और उसे नजदीक के निबंधन कार्यालय में जा कर जांच कराये।
2 .आप बिहार भूमि की अधिकारी वेबसाइट पर जा कर जमीन का खसरा, खतैनी, नकल को ऑनलाइन के द्वारा चेक करें।
3 .आप जमीन बेचने वाले से जमीन का पुराना और नया रसीद की मांग करें। इन सभी दस्तावेजों से आप ये पता करें की इसमें कोई भिन्नता तो नहीं हैं।
4 .अगर जमीन कोई कंपनी के द्वारा बेचीं जा रही हैं तो उस कंपनी की जांच रेरा कार्यालय में जा कर आवश्य करें और कंपनी के बारे में पता करें।
5 .आप जमीन खरीदने से पहले किसी अच्छे वकील से राय लें। साथ ही साथ आप सीधे जमीन मालिक से मिलकर बात करें।
6 .आप जो भी जमीन खरीद रहे हैं उस जमीन का बिना एग्रीमेंट कराये पैसे की लेन-देन भूलकर भी ना करें। आप जमीन का एग्रीमेंट पहले करा लें, इसके बाद पैसा दें।
0 comments:
Post a Comment