लखनऊ विश्वविद्यालय में 5 मार्च से होगी बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा


न्यूज डेस्क
: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 5 मार्च से लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय समेत 30 कॉलेजों में सेंटर बनाया गया हैं। 

खबर के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में बीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं पांच मार्च, नौ मार्च एवं 11 मार्च 2022 को होगी। इसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया हैं। सुबह नौ से 12 बजे की पाली में एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। 

आपको बता दें की पांच मार्च को मेजरमेंट एण्ड इवैलुएशन इन एजुकेशन का एग्जाम  लिया जायेगा। वहीं नौ मार्च को थियोरिटिकल फाउण्डेशन ऑफ करिकुलम का एग्जाम होगा। जबकि 11 मार्च को गाइडेंस ऑफ काउसलिंग की परीक्षा होगी।

मिली जानकारी के अनुसार बीएड परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय समेत 30 कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। नकल मुक्त परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए सभी सेंटरों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसकी निगरानी में एग्जाम लिया जायेगा। 

एग्जाम से संबंधित सूचना के लिए वेबसाइट : https://www.lkouniv.ac.in/

0 comments:

Post a Comment