यूपी के 14 मेडिकल कॉलेजों में 19376 पदों पर होगी भर्ती

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के 14 मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मियों के 19376 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसको लेकर सरकार ने स्वीकृति दे दी हैं।

खबर के अनुसार यूपी के अमेठी, औरैया, कुशीनगर, कौशांबी, गोंडा, कानपुर देहात, चंदौली, ललितपुर, सुलतानपुर, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी और सोनभद्र के प्रत्येक मेडिकल कालेज में खाली पड़े सभी पदों को भरा जाएगा। 

बता दें की इन मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर व फिजिस्ट के 112 पद भरे जाएंगे। जबकि 446 पद सीनियर रेजीडेंट के होंगे। वहीं इन मेडिकल कॉलेजों में जूनियर रेजीडेंट व मेडिकल आफिसर के 110 पदों पर बहाली की जाएगी।

चीफ फार्मासिस्ट, डेंटल टेक्नीशियन, फामासिस्ट और गैर तकनीकी संवर्ग के 110 पदों पर बहाली होगी। इन मेडिकल कॉलेजों में 9954 पदों को सीधी भर्ती के आधार पर भरा जाएगा। जबकि 56 पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे और 9366 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे। इन कॉलेजों में जूनियर इंजीनियर, वेटनरी आफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डिप्टी लाइब्रेरियन, मेडिकल सोशल वर्कर, काउंसलर, कंप्यूटर आपरेटर के पद भी भरें जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment