खबर के अनुसार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना और आरसीबी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 157 रन बनाये। फिर राजस्थान ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस मैच की सबसे खास बात यह रही की राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ने एकबार फिर शानदार शतक लगाया और उन्होंने नाबाद 106 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। यह आईपीएल के इतिहास में दूसरा मौका हैं जब राजस्थान की टीम फाइनल में जगह बनाई हैं।
वहीं बटलर आईपीएल के एक सीजन में चार शतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली हैं। इतना ही नहीं बटलर अब आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
0 comments:
Post a Comment