दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना वायरस, 1500 से अधिक नए केस

न्यूज डेस्क: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण खतरनाक होता जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं।

खबर के अनुसार शनिवार को पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस से 1520 लोग संक्रमित हुए हैं। जिससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5716 पहुंच गया हैं। हालांकि 24 घंटे में 1,412 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।

आपको बता दें की दिल्ली में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फ़ैल रहा हैं वो खतरे की घंटी है। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट अब 5.10 फीसदी पहुंच गया है। जिसे देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में फिलहाल 4044 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 152 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्यादातर मरीज कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हो रहे हैं। लेकिन फिर भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment